पेशावर : इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तान प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद की देश के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में एक सड़क के किनारे बम लगाते समय उसमें विस्फोट होने से मौत हो गई।
औरकजई एजेंसी का रहने वाला सईद तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान :टीटीपी: के पांच प्रमुख कमांडरों में से एक था जिन्होंने प्रतिबंधित संगठन से पिछले साल अक्तूबर में अलग होने का ऐलान किया था। टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद की अगुवाई में यह गुट आईएस से जुड़ गया था। आईएस के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले साल एक संदेश जारी कर सईद को पाकिस्तान के लिए आईएस प्रमुख घोषित किया था।