नई दिल्ली। अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म सिंघम रिटर्न्‍स ने जबरदस्त ओपनिंग की है। पहले दिन 32 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ सिंघम रिटर्न्‍स ने इस साल के ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और दूसरे दिन भी फिल्म का जलवा जारी रहा।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सिंघम रिटर्न्‍स ने दूसरे दिन 21.05 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही सिंघम रिटर्न्‍स ने दो दिन में 53.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि सोमवार तक यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

तीन दिन के वीकेंड के साथ ही सिंघम रिटर्न्‍स को कल जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। यह फिल्म मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स थिएटरों पर भी धमाल मचा रही है।