अहमदाबाद । गुजरात कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर पाकिस्तान से चीन जा रहे 9 कंटेनर की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय को कंटेनर में रेडियोएक्टिव पदार्थ होने की आशंका है। गुजरात एवं देश के बड़े बंदरगाह मुंद्रा कोर्ट पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम कंटेनर की जांच कर रही है। यह कंटेनर पाकिस्तान से भारत होते हुए चाइना बंदरगाह तक भेजे जा रहे थे। इन कंटेनर में रेडियोएक्टिव पदार्थ होने कि प्रवर्तन निदेशालय को आशंका है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुंद्रा पोर्ट पहुंचकर इन कंटेनरों की जांच कर रही है।
इसी मुंद्रा पोर्ट पर कुछ समय पहले 21000 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई थी। इसके अलावा 25000 करोड़ रुपये की हीरोइन मुंद्रा पोर्ट के जरिए भारत के विभिन्न शहरों में भेजे जाने की भी आशंका जताई गई थी। मादक पदार्थों की मुंद्रा पोर्ट से तस्करी को लेकर देशभर में काफी ऊहा पोह मची थी। अदाणी समूह ने कंटेनर की स्क्रीनिंग के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की बात कही थी इसके अलावा अदाणी समूह ने पाकिस्तान अफगानिस्तान व ईरान से भारत आने वाले कंटेनर की हैंडलिंग करने से भी इनकार कर दिया था।
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के चलते एक बार फिर मुंद्रा पोर्ट चर्चा में आ गया है। इस बार पाकिस्तान से चाइना भेजे जा रहे कंटेनरों में रेडियो एक्टिव पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है। रेडियोएक्टिव पदार्थ काफी घातक होता है तथा कई विध्वंसक प्रवृत्ति के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। रेडियोएक्टिव पदार्थों के रीसाव से मानव जीवन पर घातक असर पड़ता है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।