जयपुर ।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर जिले के सिंगोरई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सींगोरई में एक जनसभा में मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए है।  सीएम गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सरकार को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य प्रदेशों में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया। सीएम ने कहा कि लेकिन राजस्थान प्रदेश में जनता के प्यार और आशीर्वाद से भाजपा को मुंह की खानी पड़ी उन्होंने कहा कोरोना काल में सरकार के बेहतर प्रबंधन रहे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी उद्बोधन में उन्होंने कहा प्रदेश के विकास के लिए जान की बाजी लगा दूंगा प्रदेश की जनता को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी।