नई दिल्लीः बैंक अब पहले की तुलना में फिक्स डिपोजिट पर पहले से ज्यादा सुविधाएं देने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को फिक्स डिपोजिट करने वाले निवेशकों को ज्यादा ब्याज देने की इजाजत दे दी है।
बैंक बढ़ी दर से ब्याज अपने ऐसे निवेशकों को मुहैया कराएगा, जो एक तय समय तक डिपोजिट बैंक से न निकालने का वादा करें। इसके अलावा बैंक अकाऊंट में कम से कम 15 लाख रुपए होने भी जरूरी हैं। इस वक्त बैंक से निवेशक बिना किसी वजह बताए अपना फिक्स डिपोजिट निकाल सकते हैं। आर.बी.आई. ने लंबे वक्त से बैंक की संपत्ति बनाए रखने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इसकी इजाजत दी है।