नई दिल्लीः बाजार ने गिरावट की हैट्रिक लगा ली है। 2 दिनों से चल रहा गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरा है, तो स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा है।

फार्मा, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। बीएसई का फार्मा इंडेक्स 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 18350 के करीब बंद हुआ। हालांकि मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मेटल इंडेक्स 1.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 224 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 28442 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100.7 अंक यानि 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 8606 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, सन फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और विप्रो सबसे ज्यादा 6.9-2.25 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। हालांकि सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बीएचईएल और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयर 3.5-1.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में क्रिसिल, माइंडट्री, गृह फाइनेंस, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, सेंचुरी और लिंडे इंडिया सबसे ज्यादा 8.2-5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आरएस सॉफ्टवेयर, जेडएफ स्टीयरिंग, पोद्दार डेवलपर्स, एरो कोटेड और ला ओपाला सबसे ज्यादा 10-5.6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।