मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश लीग से जुड़े टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि उन्हें विवादों के साए में चल रहे और इंग्लैंड टीम से बाहर किये गये बल्लेबाज केविन पीटरसन के एशेज सीरीज में वापसी की उम्मीद हैं लेकिन साथ ही माना कि इंग्लिश खिलाड़ी की वापसी से टूर्नामेंट में आस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान हो सकता है।  
 
आस्ट्रेलिया की घरेलू ‘बिग बैश लीग’ टूर्नामेंट में दो वर्ष तक खेलने का समझौता करने के बाद क्लार्क ने कहा मुझे लगता है कि पीटरसन एशेज के लिए वापसी कर सकते हैं। उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं और वह शानदार फार्म में भी चल रहे हैं। पीटरसन खेलना चाहते हैं और अब सब कुछ इंग्लैड के चयनकर्ताओं पर ही निर्भर करता है।’’  
 
वर्ष 2013-14 के एशेज में आस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को मिली 5-0 की पराजय और कप्तान एलेस्टेयर कुक तथा कोच के साथ विवाद के चलते पीटरसन पर गाज गिरी थी। लेकिन इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अगर 34 वर्षीय पीटरसन अपने बल्ले की धमक दिखाने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें एशेज के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल साबित होगा। रविवार को वापसी करते हुए उन्होंने एक घरेलू मैच में 170 रन ठोके थे।  
 
 पीटरसन ने पिछले वर्ष अपनी आत्मकथा में टीम में चयन को लेकर भेदभाव करने के साथ ही इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़यिों पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हो सकी है। एशेज में पीटरसन का रिकार्ड शानदार रहा है। वर्ष 2005 में ओवल मैदान पर सीरीज के अंतिम दिन खेली गई उनकी 158 रनों की मैच जिताऊ पारी और 2010-11 में इंग्लैंड की 3-1 की जीत के दौरान उनकी 227 रनों की यादगार पारी को भुलाया नहीं जा सकता है।