विशाखापत्तनम: राजस्थान रॉयल्स के हाथों आईपीएल-8 मुकाबले में मिली छह विकेट की हार के बाद हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टीम के प्रदर्शन से संतुष्टि जताई। वार्नर ने कहा च्च्यह एक लाजवाब खेल था और हमारी टीम के खिलाड़ियों ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया। 
 
इस विकेट पर 150 से 160 रन बनाए जा सकते थे लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए हम इसका लाभ नहीं उठा पाए। लेकिन फिर भी अगर कुछ फैसले हमारे पक्ष में गए होते तो नतीजा कुछ और भी हो सकता था। हमने मैच की अंतिम गेंद तक अपना संघर्ष जारी रखा। प्रवीण कुमार ने अंतिम ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी की।’’
 
 इसके साथ ही वार्नर ने दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों के उत्साह के लिए धन्यवाद और उम्मीद है कि आगे के मैचों में भी आप लोग ऐसे ही हमारा उत्साहवर्धन करेंगे। हैदराबाद सनराइजर्स का यह तीसरा मुकाबला था जिसमें से एक में उसे जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है।