विशाखापत्तनम: हैदराबाद सनराइजर्स पर राजस्थान रॉयल्स की संघर्षपूर्ण जीत में हीरो बने अजिंक्या रहाणे ने जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि हमने पूरे धैर्य के साथ बतौर टीम मुकाबला खेला जिससे हमें कामयाबी मिली। 
 
 56 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 62 रनों की मैचजिताऊ पारी खेलने वाले रहाणे ने कहा, अपने घरेलू मैदान में खेलना हमेशा से ही शानदार अनुभव रहा है। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे संतुष्ट हूं और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। 
 
टूर्नामेंट में यह हमारी चौथी जीत है और बतौर टीम हमने आज फिर से अच्छा प्रदर्शन किया। यहां की पिच थोड़ी धीमी थी और मैं बस यहां टिके रहकर खेलने की रणनीति के साथ ही खेल रहा था क्योंंकि मुझे पता था कि यह हमारे लिए अंत में लाभदायक होगा। हम अभी एक समय में एक खेल पर ही फोकस कर रहे हैं।’’ 
 
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद राजस्थान ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।