लखनऊ। डेंगू के कहर के बीच अब जीका वायरस का कहर अब स्वास्थ्य महकमे के लिए नई मुसीबत बनता जा रहा है। महीने भर पहले कानपुर के एक एयरमैन में जीका वायरस की पुष्टि के बाद संक्रमण अब चार जिलों में फैल चुका है। सर्वाधिक प्रभावित कानपुर में 133 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि राजधानी लखनऊ में बुधवार को दो और नए संक्रमितों के मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या पांच हो गई है। इसके अलावा कन्नौज और उन्नाव में भी एक-एक मरीज मिले हैं। जिसके बाद यूपी में जीका संक्रमित मरीजों की संख्या 140 हो चुकी है। लखनऊ के आलमबाग और एलडीए कॉलोनी में एक-एक मरीज में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों ही मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण दिख रहे थे, लेकिन जांच में जीका पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर संपर्क में आए परिवार के अन्य लोगों की जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं। इसके साथ ही इलाके में एंटी लार्वा फॉगिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। कानपुर में एक महीने पहले पहला केस सामने आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने की कोशिश में जुटा है। लेकिन अब तक 6 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाया जा चुका है। एंटी लार्वा फॉगिंग से लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में तो डीएम ने कोरोना की तर्ज पर संक्रमण रोकने के निर्देश दिए हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि जिन-जिन इलाकों से मरीज सामने आए हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाकर सघन जांच की जाए। इतना ही नहीं कई टीमों को जांच के लिए लगाया गया है, जो डेली अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
जीका का कहर अब स्वास्थ्य महकमे के लिए बना नई मुसीबत
आपके विचार
पाठको की राय