भोपाल । भाजपा में अब जिला स्तर पर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग 1 तारीख से शुरू होगी, लेकिन सवाल उठता है कि ट्रेनिंग क्या पुराने पदाधिकारियों को दी जाएगी, क्योंकि अभी तक जिले की नई कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। मंडल स्तर के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग होने के बाद भाजपा अब जिले के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही है। इसमें जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, निगम-मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक तथा उस जिले के सांसद, विधायक और पूर्व सांसद तथा विधायक शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में 16 सत्र होंगे, जो तीन दिन और दो रात तक चलेंगे। सभी को इस वर्ग में वहीं रुकना होगा। इसे आवासीय प्रशिक्षण वर्ग कहा जाता है। जिला भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही प्रशिक्षण वर्ग का स्थान तय किया जा रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ठहराना भी पड़ेगा। वर्ग में जिले के कौन से कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल किया जाएगा इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है, क्योंकि अभी नई कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। वैसे अगर 30 नवंबर तक नई कार्यकारिणी नहीं बनी तो पुराने सदस्यों को ही प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
इन विषयों पर देंगे ट्रेनिंग
वैसे भाजपा समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करती है, लेकिन इस साल का यह बड़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें कई विषय रखे गए हैं। प्रमुख रूप से भाजपा का इतिहास एवं विकास, हमारा विचार परिवार, व्यक्तित्व विकास, 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन, पिछले 7 वर्षों में अंत्योदयी पहल, आत्मनिर्भर भारत, मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग, सोशल मीडिया की समझ, बूथ विस्तारक योजना, प्रदेश भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, भारत-वैश्विक परिदृश्य जैसे विषयों पर विशेषज्ञ वक्तव्य देंगे।