कोलकाता: जाने-माने निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म निर्वाक के लिये सुष्मिता सेन जैसी अभिनेत्री की जरूरत थी । श्रीजीत मुखर्जी ने सुष्मिता सेन को लेकर बंगला फिल्म निर्बाक बनायी है।
इस फिल्म के जरिये सुष्मिता सेन काफी समय के बाद फिल्मो में कदम रख रही है ।श्रीजीत मुखर्जी का कहना है कि उन्होंने फिल्म में सुष्मिता को इस लिये लिया क्योंकि उनमें एक संपूर्ण नारी की छवि झलकती है। श्रीजीत मुखर्जी ने कहा‘ वह एक बौद्धिक तबके में लोकप्रिय अभिनेत्री है। वह खूबसूरत के साथ बौद्धिक भी हैं।मेरी फिल्म की कहानी में एक ऐसी महिला की जरूरत थी, जो नारीत्व के लिहाज से परिपूर्ण हो। मैं लीक से हटकर फिल्में बनाने में विश्वास करता हूं। इस लिहाज से फिल्म के कलाकारों को भी फिल्म में सटीक बैठना पड़ेगा। यह फिल्म एक मई को रिलीज होगी।’