चंडीगढ़: प्रतिष्ठित कान फिल्म फैस्टिवल ने अपनी आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस बार भी इसके लिए भारत की फिल्में चुनी गई हैं। इस बार भारत की दो फिल्में अनसर्टेन रिगार्ड के लिए चुनी गई हैं। इनमें से एक हिंदी फिल्म मसान और दूसरी पंजाबी फिल्म चौथी कूट है। वहीं चौथी कूट फिल्म की बात की जाए तो इसके निर्देशक गुरविंदर सिंह हैं। जानकारी के अनुसार इस बार उन्होंने 1984 की पृष्ठभूमि पर सिख समुदाय के खौफ की कहानी कही है। यह फिल्म एक पंजाबी कहानी पर आधारित है। गौरतलब है कि पहली बार फिल्म निर्देशन करने वाले गुरविंदर सिंह की पंजाबी फिल्म ‘अन्नेे घोड़े दा दान’ को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2012 के समापन समारोह के दौरान ‘गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड’ से नवाजा गया। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम की ओर से प्रॉड्यूस की गई यह फिल्म पंजाबी उपन्यासकार गुरदयाल सिंह के उपन्यास पर आधारित है।
कान फिल्म फैस्टिवल पहुंची भारत की \'\'चौथी कूट\'\'
आपके विचार
पाठको की राय