मुंबई: काला हिरण केस में अभिनेता सलमान खान को 23 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराना होगा। अभिनेता सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान की सजा पर रोक के आदेश को रद्द कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान की एक निचली अदालत ने सलमान को चार साल की सजा सुनाई थी। जिसकी वजह से उन्हें ब्रिटेन का वीजा नहीं मिल पा रहा था। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ सलमान खान राजस्थान हाईकोर्ट गए जहां कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी और उनके विदेश जाने का रास्ता भी साफ कर दिया था।

वहीं राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिस पर पिछले साल 5 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज इस पर फैसला सुनाते हुए सलमान खान की सजा पर लगी रोक को हटाने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि सलमान खान पर साल 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान जब्त किए गए हथियारों के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी।