मुंबई: टेलीविजन अभिनेता ऋत्विक धनजानी और करण पटल आने वाले टेलीविजन रिएलिटी शो ‘नच बलिए 7’ की मेजबानी साथ-साथ करने वाले हैं। दोनों कलाकार शो की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ऋत्विक ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं ‘नच बलिए’ की मेजबानी को लेकर बेहद उत्साहिह हूं। इस बार शो में सिर्फ नृत्य ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ होगा। चूंकि मैं पिछले संस्करण का विजेता था, तो मुझे पता है कि नृत्य प्रतियोगिता वास्तव में कैसी होती है। इसलिए मुझे आशा है कि मेजबान के रूप में मैं इसके साथ न्याय कर पाऊंगा।’’
 
ऋत्विक और उनकी प्रेमिका आशा नेगी ने ‘नच बलिए 6’ के विजेता का खिताब जीता था। शो के दूसरे मेजबान करण भी पूर्व में ‘नच बलिए’ से जुड़े रहे हैं। वह शो के तीसरे संस्करण में नजर आए थे। वैसे करण कई लाइव कार्यक्रमों के प्रस्तोता रह चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब वह किसी रिएलिटी शो की मेजबानी करेंगे। करण ने कहा, ‘‘मैंने सिक्के के दोनों पहलु देखे हैं। मैं प्रतिभागी रहा हूं और अब प्रस्तोता हूं। लेकिन, मेजबानी का काम ज्यादा बेहतर है।’’ ‘नच बलिए 7’ का प्रसारण स्टार प्लस पर 26 अप्रैल से होगा। फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा, लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मर्जी जेस्तोंजी शो के जज होंगे।