अहमदाबाद: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार से निराश टीम के कैरेबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि उन्हें रणनीति के कई पहलुओं में सुधार करना होगा। पोलार्ड ने कल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं निश्चित तौर पर निराश हूं । हमें अच्छा शुरूआत नहीं मिली। मैने और कोरे एंडरसन ने रन बनाये लेकिन यह काफी नहीं था। हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में और सुधार करना होगा ।’’ 
 
 अगले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की रणनीति के बारे में पूछने पर पोलार्ड ने कहा कि इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इस मैच में हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही। हमें अगले मैच में रणनीति बदलनी होगी क्योंकि मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है ।