मुंबई: खुदरा मुद्रास्फीति के 3 माह के निम्न स्तर पर पहुंचने और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 50 अंक मजबूत हो गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 165.06 अंकों की बढ़ौतरी दर्ज की गई थी, जो आज के शुरूआती कारोबार में 50.17 अंक अथवा 0.17 फीसदी मजबूत होकर 29,094.61 अंक पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार कल अंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद था। इसी प्रकार नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 10.80 अंक अथवा 0.12 फीसदी बढ़कर 8,844.80 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि खुदरा मुद्रास्फीति के निम्न स्तर पर पहुंचने से उत्साहित कोषों एवं विदेशी निवेशकों की आेर से बैंकिंग, बिजली, उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान, रीयल्टी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सैंसेक्स में तेजी आई।