लखनऊः बाबा साहेब अंबेडकर किसके, या यूं कहिए कि बाबा साहेब अंबेडकर की राजनीतिक विरासत किसकी। ये लड़ाई तेज होती जा रही है। बीएसपी हो या बीजेपी, कांग्रेस या समाजवादी पार्टी सभी आज अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम कर रहे हैं। वहीं आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
एक कार्यक्रम के दौरान माया ने कहा कि बाबा साहेब ने देश का संविधान लिखा इसलिए उनसे महान कौन हो सकता है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस सालों तक सरकार में रही, लेकिन उसने कभी बाबा साहेब की याद नहीं आई। हमने हमेशा कांग्रेस से उनको भारत रत्न देने की बात की, लेकिन कांग्रेस ने नहीं सुनी।
मायावती ने आगे कहा कि आज जब कांग्रेस की हालत खराब है और वो बुरी तरह से हार चुकी है तो उसे बाबा साहेब की याद आ रही है।