ओटावा: फ्रांस और जर्मनी की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा की पहली यात्रा पर आज पहुंचे और उनका यहां जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार तड़के और स्थानीय समय के अनुसार शाम सवा 6 बजे मैकडोनाल्ड कार्टियर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचे जहा कनाडा के रक्षा मंत्री जैसन कैनी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री एड फास्ट ,कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश कनाडा के सांसद पैट्रिक ब्राउन,रायल कलिपाव और देवेंदर शोरी ने उनकी आगवानी की।  
 
नरेंद्र मोदी के यहां आने पर हवाई अड्डा और उनके प्रवास होटल बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी भारतीयों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी सुरक्षा घेरे से निकल अपने प्रशंसकों के बीच पहुंच गए और हाथ मिलाने के बाद उनके साथ फोटों खिंचवाए। 
 
स्थानीय समय के अनुसार कल सवेरे यानि 15 अप्रैल को मोदी का परंपरागत तरीके के स्वागत किया जायेगा और उनकी कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जानस्टोन से मुलाकात होगी। इसके बाद पार्लियामेंट हिल मैदान में वह सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। फिर उनकी कनाडा के प्रधानंत्री स्टीफन हार्पर के साथ द्विपक्षीय बेठक होगी। और दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।