नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां हैं और इन दिनों क्या कर रहे हैं इन सब सवालों के जवाब जहां विपक्ष ढूंढ रहा है वहीं आम जनता भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं कि आखिर राहुल इतनी लंबी छुट्टी लेकर कहां गए थे। सूत्रों के अनुसार आज राहुल की वापिसी के साथ ही सभी का इंतजार खत्म हो सकता है। 
 
अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजनीतिक जीवन से 55 दिनों की छुट्टी के बाद राहुल आज सामने आ सकते हैं। वहीं संकेत भी मिल रहे हैं कि इसी के साथ ही वह कांग्रेस में अपनी भूमिका को और विस्तार दे सकते हैं। दूसरी ओर अपनी बेबाक टिप्पणियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इशारों में ही राहुल को नसीहत भी दे डाली। 
 
दिग्गी ने कहा कि राहुल को राजनीति में और ज्यादा दिखना चाहिए और इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह नहीं लिया जा सकता। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार पर उन्होंने कहा कि हम परसेप्शन की लड़ाई हारे, राहुल खुद को उस तरह प्रोजेक्ट नहीं कर सके, जैसे मोदी ने किया। 
 
गौरतलब है कि इससे पहले खबर थी कि राहुल 12 या 13 अप्रैल को छुट्टी से वापिस आएंगे लेकिन कांग्रेस सूत्रों ने उनकी वापसी का नया शेड्यूल 15 अप्रैल बताया। अंबेडकर जयंती से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक में भी हिस्सा न लेकर राहुल ने अपनी वापसी के संबंध में जारी कयासों को बनाए रखा है, हालांकि 19 अप्रैल को कांग्रेस की किसान रैली में उनकी मौजूदगी लगभग तय मानी जा रही है।