मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बार फिर से मुस्लिमों और ईसाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए नसबंदी बेहद जरूरी है। 'सामना' में छपे लेख के मुताबिक मुस्लिमों और ईसाइयों की बढ़ती संख्या से हिंदुओं को खतरा उत्पन्न हो गया है और मुस्लिमों की अच्छी सेहत के लिए छोटा परिवार उनके लिए बेहतर विकल्प होगा। 
 
लेख में कहा गया कि भविष्य में भारत में पाकिस्तान और इंडोनेशिया से भी अधिक मुसलमानों की संख्या बढ़ने वाली है और तुलना में हिंदुओं की जनसंख्या घटना वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लेख के जरिए मुस्लिमों के मताधिकार छीनने की वकालत की थी जिसके बाद राजनीतिक हलकों में बवाल काफी बढ़ गया था।