नई दिल्ली । भारत में नई एसयूवी के साथ ही होंडा भी जल्द नई एसयूवी भारतीय बाजार में पेश होने वाली है। ये कार मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप  में बनने जा रही है।  होंडा ने अपनी नई एसयूवी होंडा आरएस कॉन्सेप्ट से जीआईएलएएच ऑटो शो 2021 में पर्दा उठा दिया है।भारत में एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा सुजुकी एस-क्रॉस  जैसी पॉपुलर कारें पेश करने के बाद अब मारुति सुजुकी जल्द ही टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जो कि टोयोटा के डीएनजीए पर बेस्ड होगी। अगले साल लॉन्च होने वाली इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा और 104बीएचपी की पावर के साथ ही 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे और भी इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।लुक और फीचर्स के मामले में यह एसयूवी काफी शानदार होगी और इसका किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला होगा।
भारत में एसयूवी सेगमेंच में हलचल मचाने होंडा भी अपनी नई एसयूवी को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल होंडा आरएस कान्सेप्ट से इसी हफ्ते पर्दा उठा है।  4.2 मीटर लंबी इस एसयूवी को न्यू होंडा बीआर-वी  वाले प्लैटफॉर्म पर ही डिवेलप किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर 4 सिलिंडर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 121बीएचपी तक की पावर और 145 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग होंडा एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूदा पॉपुलर एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च की जाएगी, इसलिए इसमें लुक, फीचर्स और सेफ्टी का भी खास खयाल रखे जाने की संभावना है। मालूम हो ‎कि भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों  के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।