
इंदौर : देवाल के हाटपिपल्या कि लिम्बोदिया तहसील के खेत में मंगलवार को तेंदुआ जख्मी हालत में लकवाग्रस्त हालत में मिला. स्थानीय लोगों ने इस तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी.
इसके बाद वन विभाग के अधिकारी उपचार के लिए तेंदुए को इंदौर के चिडियाघर ले आए. बुरी तरह से जख्मी तेंदूए का आधा शरीर लकवाग्रस्त हो चुका है. तेंदुआ चलने में असमर्थ है. जू प्रबंधन के प्रभारी डॉक्टर ने तेंदूए का परीक्षण किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक तेंदूए पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसके बाद तेंदुए के पिछले हिस्से की कई हड्डियां चकनाचूर हो गई हैं. साथ ही तेंदुए को खाना पानी नहीं मिलने से जख्म नहीं भरे और उसे डिहाइड्रेशन भी हो गया है.
फिलहाल तेंदुए की हालत गंभीर बनी हुई है. तेंदूए को विशेष उपचार की जरूरत है. इसके लिए महू वेटेनरी कॉलेज से एक्सपर्ट को बुलाया गया है. लकवा होने से प्रथामिक उपचार के तहत प्लास्टर चढ़ा कर इलाज प्रकिया शुरू कर दी गई है.