जबलपुर : छतरपुर मे डाइनामाइट के विस्फोट से 10 साल की बच्ची भारती गंभीर रूप से घायल हो गई. विस्फोट इतना भयंकर था की बच्ची के हाथ की अंगुलियां पंजे से अलग हो गई. साथ ही बच्ची का शरीर बुरी झुलस गया. गंभीर हालत में बच्ची को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
 
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरानी गांव की है, जहां 10 साल की बच्ची भारती का विस्फोट से बुरी तरह घायल हो गई. परिजनों ने बताया कि घर के बाहर गांव के पास ही गिट्टी पत्थर की क्रेशर लगी हुई है. वहां आये दिन विस्फोट होते रहते हैं.
 
जब यह बच्ची गांव के पास ही खेल रही थी तो उसे एक छोटा डाइनामाइट पडा मिल गया, जिससे खेलते समय विस्‍फोट हो गया.