बुरहानपुर : बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के पास गुजर रही नॉन स्टाप ट्रेन से एक अधेड़ यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बुरहानपुर जीआरपी पुलिस ने घायल यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायल यात्री लखनऊ के रहने वाले 55 वर्षीय शुदराम है. शुदराम ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह भुसावल रेलवे स्टेशन से लखनऊ जाने के लिए लोकमान्य तिलक ट्रेन में सवार हुआ था. ट्रेन रवाना होने के वक्त वह जिस डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसका दरवाजा बंद था. काफी देर तक ट्रेन के दरवाजे पर लटके रहने के बाद आखिर में उनकी हिम्मत जवाब दे गई और वह बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पास गिर पड़े.
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यात्री ने जो बयान दिए उसकी तस्दीक कर रही है.