उज्जैन : उज्जैन के नागदा में आर्य समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए समाजसेवी स्वामी स्वामी अग्निवेश ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया.
 
अग्‍निवेश ने कहा कि 2011 में रामलीला मैदान में हुए आंदोलन के दौरान अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे की हत्‍या करवाना चाहते थे. ताकि उनकी राजनीतिक पारी को नई दिशा मिल जाए.
 
उन्‍होंने कहा कि 2011 का आंदोलन अन्ना का आंदोलन न होकर अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षा थी. इसके जरिए वह अपने राजनीतिक हित साधना चाहते थे.
 
अग्निवेश ने बताया कि उन्होंने अन्ना के आमरण अनशन को अनिश्चितकालीन नहीं करने की वकालत की थी, लेकिन केजरीवाल उनकी बात का ये कहकर विरोध किया था कि क्रांति बलिदान मांगती है.
 
अन्ना के आंदोलन के चौथे दिन सरकार ने उनकी मांगें मान ली थी, लेकिन केजरीवाल चाहते थे कि अन्ना का आंदोलन कम से कम 10 दिन और चले.
 
केजरीवाल की इस बात को अन्ना मान भी गये थे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ये सोचा ही नहीं था कि सरकार महज चार दिन में अन्ना की मांगें मान लेगी.
 
बाद में शांतिभूषण के कहने पर अन्‍ना ने अनशन तोड़ा. अग्निवेश के मुताबिक उन्होंने योगेंद्र यादव को चेताया भी था कि अरविंद केजरीवाल स्वयंभू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तब उनकी बात किसी ने नहीं मानी, इसलिए वह पार्टी से किनारा कर गये.