बेंगलुरू। मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में हराने के बाद उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम आज सोमवार को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से भिडेगी।

सनराइजर्स की शुरूआत इस संस्करण में अच्छी नहीं रही। उसे अपने पहले मैच में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से 45 रन से हार का सामना करना पडा। कप्तान विराट कोहली, तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीकी स्टार अब्राहम डिविलियर्स की तिकडी वाली बेंगलुरू पिछले सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सातवें स्थान पर रही थी।

हालांकि इस बार टीम अधिक परिपक्व दिख रही है। गेल की तूफानी पारी ने उसने विजयी आगाज किया। दूसरी ओर, डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स को अभी खेल के सभी विभागों में अपने प्रदर्शन को सुधारने की जरूरत है।

बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट बेहद औसत प्रदर्शन करते दिखे। ऎसे में कप्तान और सलामी बल्लेबाज वार्नर सहित शिखर धवन पर अगले मैच में दबाव अधिक रहेगा। सनराइजर्स की ही तरह बेंगलुरू के लिए भी मध्यक्रम चिंता का सबब बना हुआ है।

टीमें...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क, निक मैडिंसन, रिली रोसोउ, डैरेन सैमी, डेविड वीज, सीन एबॉट, एडम मिल्ने, वरूण आरोन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मानविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, एस. बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिषिर भवाने।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, शिखर धवन, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, परवेज रसूल, लक्ष्मी रत्न शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पदम्नाभम, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, केन विलियमसन, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट।