पणजी। गोवा में समुद्र तट पर महिलाओं के बिकनी पहनने का मामला गरमाता जा रहा है। सत्ताधारी गठबंधन के विधायक के बयान के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर बिकनी की आड़ में समुद्र तटों के निजीकरण का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने शनिवार को कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार महिलाओं की आजादी पर प्रतिबंध लगाना चाह रही है।

इससे पहले गुरुवार को सत्ताधारी गठबंधन में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक लवु मामलेदार ने विधानसभा में राज्य सरकार को सागर तट पर 'स्पेशल बिकनी बीच' बनाने और वहां घूमने के लिए एक हजार से दो हजार का प्रवेश शुल्क लगाने का सुझाव दिया था। मामलेदार का कहना था कि इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पिछले महीने राज्य के लोक निर्माण मंत्री सुदिन धवलीकर ने बिकनी और मिनी स्कर्ट को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।