हनोवर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर की कंपनियों से व्यापक पैमाने  पर भारत में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ कोई ब्रांड नहीं हैं और न ही यह कोई नारा है बल्कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है जिसमें सरकार, समाज  और उद्योग जगत शामिल है।

मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक मेले ‘हनोवर मैसे’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ का शेर नए भारत का प्रतीक है और एक अरब 25 करोड़ भारतीयों की तरफ से दोस्ती का संदेश लेकर आपके शहर में आया है। पूरी दुनिया आज भारत के साथ व्यापार को लेकर दिलचस्पी ले रही है।

उन्होंने कहा कि मैं आपको भारत में बिजनेस करने और नया भारत बनाने में भागीदारी निभाने  के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देकर अपने युवाओं के लिए  रोजगार पैदा करना चाहते हैं। हम विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करना चाहते हैं।  शहरों और गांवों का विकास चाहते हैं। स्वच्छ पर्यावरण और अपने लोगों का जीवन स्तर  बेहतर बनाना चाहते हैं।’’