नाहन: विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास में विलंब के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि अलगाववादियों के दबाव के बावजूद विस्थापित समुदाय के लोग कश्मीर घाटी में ही बसेंगे।

संगठन की तरफ से नाहन में आयोजित ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार की चाल के कारण पुनर्वास की प्रक्रिया में विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुनर्वास में विलंब होता है तो संगठन जम्मू-कश्मीर की तरफ मार्च निकालेगा।  

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इस मामले में किसी भी वर्ग के दबाव में विलंब होता है तो विहिप देश के छह लाख गांवों के हिंदुओं के साथ जम्मू-कश्मीर की तरफ मार्च करेगी और किसी भी परिणाम के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।’’ तोगड़िया ने कहा कि देश भर में ‘घर वापसी’ कार्यक्रम जारी रहेगा और अगर किसी भी सरकार ने बाधा डाली तो विहिप इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन छेड़ेगी।