
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जनजातीय गौरव दिवस महा सम्मेलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद द्वय विष्णु दत्त शर्मा, सुश्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक बैरसिया श्री विष्णु खत्री सहित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश से आने वाले जनजातीय आगन्तुकों को रहने, खाने, पेयजल और शौचालय आदि की उत्तम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रदेश के हर जिले से आने वाले भाई-बहनों की सभी सुविधा का ध्यान रखें। इंदौर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद की ओर से आने वाले जनजाति मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। प्रत्येक स्थल पर उत्तम आवास, भोजन, पेयजल के साथ ही चिकित्सा की भी पर्याप्त व्यवस्था हो।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि प्रदेश भर से आए सभी आगतुकों को सुविधायुक्त आवागमन के साधनों से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर उचित बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी पर्याप्त दूरी पर बैठें, मास्क लगाएं, साथ में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर श्री के.व्ही एस चौधरी कोलसानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।