हिसार : बॉलीवुड हॉट गर्ल मल्लिका सहरावत अब फिल्में बनाने के साथ-साथ बेटियों को बचाएगी और उनको पढ़ाएगी। ऐसा नहीं है वे फिल्में नहीं बनाएगी बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम से जुड़ेगी।
वे शीघ्र ही दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करके अपनी इच्छा जाहिर करेंगी। यह बात मल्लिका सहरावत ने शुक्रवार को यूनेस्को के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू से ही फैन हूं। अब यूनेस्को में उनका भाषण सुनने का मौका मिला तो मैं उनसे और ज्यादा प्रभावित हो गई। इसके बाद ही मैंने फैसला लिया कि मैं प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम से जुड़ूंगी। इस बारे में शीघ्र ही दिल्ली में आकर प्रधानमंत्री से समय लेकर उनसे मुलाकात करूंगी।
बेटियों को बचाएगी और पढ़ाएगी मल्लिका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय