मुंबई : अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही है। फार्मा, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 53 अंक यानि 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28832 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 8763 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान सिप्ला, हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, पीएनबी, ल्यूपिन, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईडीएफसी, आइडिया, एचसीएल टेक, सेसा स्टरलाइट, ओएनजीसी, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 3.3-0.6 फीसदी की मजबूती आई है।
सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, फार्मा शेयरों की पिटाई
आपके विचार
पाठको की राय