नई दिल्ली: क्रिकेट जगत को आज एक बहुत बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन ऑल-राउंडर और बेहतरीन कॉमेंटेटर्स में से एक रिची बेनॉड का बीती रात अपने घर पर निधन हो गया.
रिची लंबे समय से स्किन कैंसर बीमारी से पीढ़ित थे. बीती रात सोते हुए उनका निधन हो गया. रिची बेनॉड बेहतरीन आवाज़ के धनी थे. जिसकी वजह से वो एक कामयाब कॉमेंटेटर के रूप में भी जाने जाते थे.
बेनॉड ने बतौर लेग स्पिन ऑल-राउंडर ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 टेस्ट खेले जिसमें उन्होनें 248 विकेट और बाइस सौ से अधिक रन भी बनाए.
बेनॉड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए 1950 से 1960 के बीच तीन बार एशेज़ सीरीज़ में भी जीत दिलाई. वो टीम के एक बड़े हिरो थे.
वहीं फर्स्ट-क्लास मैचों में रिची बेनॉड ने 259 मैच खेले जिसमें उन्होनें 24 के बेहतरीन औसत से 945 विकेट भी झटके थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिची बेनो का निधन
आपके विचार
पाठको की राय