लॉस एंजिलिस : अमेरिका में भारतीय मूल की 24 वर्षीय नर्स को एरिजोना प्रांत के बैंकों में लूटपाट करने के लिए 66 महीने की जेल और हजारों डॉलर जुर्माना की सजा दी गई है। एफबीआई ने इस नर्स को ‘बम्बशेल बैंडिट’ नाम दिया है। कैलिफोर्निया की नर्स संदीप कौर ने स्वीकार किया है कि उसे ही एफबीआई ने पिछले साल की डकैतियों के बाद ‘बम्बशेल बैंडिट’ नाम दिया था।
उन बैंक डकैतियों में एक महिला बैंकों में दाखिल होती थी और धमकी देती थी कि अगर उसे नगदी नहीं दी गई, तो वह खुद को उड़ा लेगी। यह महिला कौर थी। उसे कल सेंट जॉर्ज स्थित अदालत ने 66 महीने की सजा सुनाई और हजारों डॉलर का जुर्माना उस पर लगाने का आदेश दिया।
अमेरिका में भारतीय मूल की नर्स को 66 माह की जेल
आपके विचार
पाठको की राय