तिकरित: इराक के तिकरित शहर के करीब बसे सलाह अल-दिन इलाके में एक बार फिर आईएस के दरिंदों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां आईएस के आतंकी सिर्फ शक के चलते लोगों के मौत के घाट उतार रहे हैं कि ये शख्स जादू-टोना करता है।
21वीं सदी में इन बातों को मानकर आईएस ने एक लकड़ी के फट्टे पर एक शख्स की गर्दन रखकर उसे घुटनों के बल बिठाया। उसके हाथ पीछे बांधे और सैकड़ों लोगों की भीड़ में अपनी कटार ऊंची कर एक झटके में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
इससे पहले आईएस के दरिंदों द्धारा एक साथ 8 लोगों का गला रेतने की तस्वीरें सामने आई थीं। इराकी सेना ने भले ही तिकरित से आईएस को खदेड़कर उनके हौसले पस्त कर दिए हों लेकिन आईएस की दरिंदगी में कोई कमी नहीं आई है।
IS की दरिंदगी को देखती रही भीड़, एक झटके में काटा सिर!
आपके विचार
पाठको की राय