सीरिया : सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन आइ.एस. की तरफ से लड़ाई में हिस्सा ले रहे तीसरे भारतीय की भी मौत की खबर सामने आई हैं। एक टि्वटर अकाउंट पर मुंबई में थाणे क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल रहमान की मौत की जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि रहमान की मौत सीरिया के रक्का शहर में हुई।

इंडियन सिक्योरिटी एजैंसी का मानना है कि जिस टि्वटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है वह थाणे से ईराक और फिर सीरिया गए चार भारतीयों में से एक ऑपरेट करता है। ट्वीट के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया गया है। इसमें कथित तौर पर रहमान को एक पहाड़ी पर खड़े दिखाया गया है। ट्वीट में कहा गया है कि अल्लाह रहमान को स्वीकार करें।

आपको बता दें कि इससे पहले 6 मार्च को भी सुल्तान अब्दुल कादिर उर्फ अबु अबदुल्लाह के सीरिया में ही मारे जाने की खबरें आईं थी। कादिर कर्नाटक के भटकल गांव का रहने वाला था और उसकी मौत सीरिया-तुर्की सीमा से लगने वाले शहर कोबाने में हुई थी। इसी साल जनवरी में थाणे से सीरिया गए एक और लड़के शाहीन टंकी की भी मौत की खबरें आईं थीं।