नई दिल्ली: बीबीसी हिंदी पर छपि एक ख़बर के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के विधायक पांडुरंग फुंडकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं के जाली राशन कार्ड सदन में पेश कर खलबली मचा दी. फुंडकर ने जाली राशन कार्ड के जरिए सरकारी सुविधाओं के गैरकानूनी इस्तेमाल का मामला सदन में उठाया था.
उन्होंने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीएम मोदी समेत महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस, खाद्य तथा नागरी आपूर्ती मंत्री गिरीष बापट, विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील और विधान परिषद में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे के नाम के बोगस राशन कार्ड पेश किये. विधायक फुंडकर ने फर्जी राशन कार्डों के जरिए जन योजनाओं में धांधली का मुद्दा उठाया है.
बताते चलें कि ये सारे राशन कार्ड केसरिया रंग के है जो गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को जारी किए जाते हैं. इन राशन कार्डों पर दर्ज जानकारी के अनुसार यह सारे लोग विदर्भ के बुलढाना जिले के खामगांव तहसील के निवासी है और इनकी सालाना आय गरीबी रेखा के नीचे दिखाई गई है.
फुंडकर ने आरोप लगाया के इस तरह बोगस राशन कार्ड बनाकर जहाँ एक ओर गरीबों के लिए चलायी जानेवाली सरकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर, इन राशन कार्डों के जरिये बोगस मतदाता तैयार करने का कारोबार भी ज़ोर शोर से चल रहा है.
इसपर खाद्य तथा नगर आपूर्ती मंत्री गिरीष बापट ने जाँच कर दोषी अधिकारियों को स्सपेंड करने की घोषणा की.