
मुंबई। सलमान खान की बहन अर्पिता जल्द ही दिल्ली के आयुष शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और सलमान अपनी बहन को शादी पर एक शानदार गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं।
खबर है कि सलमान अर्पिता को तीन बैडरूम वाला एक टैरेस फ्लैट गिफ्ट करेंगे। हालांकि सलमान ने पहले यह फ्लैट निवेश के मकसद से खरीदा था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अब यह फ्लैट वो अब बहन को गिफ्ट कर देंगे।
बताया जा रहा है कि इस नए फ्लैट का इंटीरियर भी डिजाइन कराया जा रहा है, ताकि अर्पिता की शादी से पहले यह फ्लैट पूरी तरह तैयार हो जाए। सूत्रों के मुताबिक जिस टीम ने सलमान का गैलेक्सी अर्पाटमेंट वाला फ्लैट डिजाइन किया था, वही इस फ्लैट का इंटीरियर डिजाइन कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि शादी के बाद अर्पिता का मुंबई और दिल्ली के बीच आना-जाना लगा रहेगा। वैसे सलमान ने अपने दोनों भाई सोहेल और अरबाज की शादी पर भी उन्हें फ्लैट गिफ्ट किया था।