मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म 'कुछ-कुछ लोचा है' का गाना रिलीज हो गया है। पानी वाला डांस जैसे बोल वाले गाने में सनी सैक्सी बिकनी पहन पानी में आग लगा डांस कर रही हैं। डायरेक्टर देवांग ढ़ोलकिया की आने वाली फिल्म में आप पोर्न स्टार सनी लियोन को एक बिल्कुल नए अंदाज में देखेंगे।
इस फिल्म में सनी बिकनी में नजर आएंगी। साथ ही दोनों ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं। रामकपूर शादीशुदा है लेकिन उनका दिल शनाइया यानि कि सनी लियोन पर आया है। फिल्म ‘कुछ कुछ लोचा है’ आठ मई को प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में एवलीन शर्मा और नवदीप छाबड़ा ने भी काम किया है। इससे पहले सनी और ढोलकिया ‘टीना और लोलो’ में भी साथ काम कर चुके हैं।