नई दिल्ली: मंगलवार को आईपीएल मैचों के आगाज के बाद कल पहले मुकाबला में केकेआर ने जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में छक्को-चौको की बरसात के बीच मैदान पर एक घटना घटी। जिसे देखकर खिलाड़ी और दर्शक दंग रह गए।  
 
जी हां, मैदान पर 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के कप्तान और बल्लेबाज़ गौतम गंभीर जब अपने पुराने टीम मेट विनय कुमार की पहली गेंद का सामना करने आए तो गेंद बल्ले पर जाकर लगी और कैप्टन गंभीर का बल्ला टूटकर ज़मीन पर गिर पड़ा। इस घटना के बाद गंभीर काफी खराब महसूस कर रहे थे लेकिन उसके बाद भी उन्होंने ने जमकर खेला। 
 
इसके कुछ समय के बाद युवराज सिंह ने मजाकिए तौर पर ट्वीट किया और लिखा "अब ये बैट बिल्कुल गंभीर के साइज़ का है!" आपको बता दें कि ये दोनों भारतीय टीम के अच्छे खिलाड़ी है दोनों ने काफी समय साथ में खेला है और अच्छे दोस्त भी रहे है। युवराज अकसर ही अपने करीबी दोस्टों के साथ मजाक करते रहते है।