चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) की सबसे मजबूत टीमों में से एक और 2 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पिछले सभी टीम से जुड़े विवादों को पीछे छोड़ टूर्नामैंट में अब तक फिसड्डी रही दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नई शुरूआत करने उतरेगी।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2 बार खिताब तक पहुंची चेन्नई का पहला मुकाबला 7वें सत्र की सबसे कमजोर टीम आखिरी स्थान पर रही दिल्ली से होगा। टूर्नामैंट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई वर्ष 2010 और 2011 में खिताब जीत चुकी है जबकि 2008, 2012 और 2013 में वह उपविजेता रही थी। दूसरी ओर दिल्ली आई.पी.एल. की सबसे कमजोर टीमों में है और गत वर्ष आखिरी स्थान पर रही थी। वर्ष 2011 में भी वह 10वें स्थान पर रही थी। दिल्ली ने केवल वर्ष 2009 और 2012 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जब वर्ष तीसरे स्थान तक पहुंच सकी थी।

हालांकि विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में कोई कामयाबी हासिल नहीं कर पाने के बाद अब दिल्ली एक बार फिर नए रंग में नई शुरूआत करने के लिए तैयार है और टूर्नामैंट के सबसे महंगे खिलाड़ी युवराज सिंह पर दिल्ली की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी रहेगी। दिल्ली ने 16 करोड़ की भारी कीमत देकर इस भारतीय आलराऊंडर को खरीदा है। टीम के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के जे.पी. डुमिनी हैं और उनकी जिम्मेदारी रणनीतियों को लागू कर खिलाडिय़ों से बेहतर परिणाम निकलवाना होगा।  

लेकिन यहां धोनी के लिए कप्तान के तौर पर चेन्नई के प्रदर्शन से कहीं अधिक पुराने विवादों को पीछे छोड़ नई शुरूआत करना होगा। टीम पिं्रसीपल रहे गुरुनाथ मयप्पन के स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाए जाने और उच्चतम न्यायालय के मामले की जांच के लिए समिति गठित करने जैसे विवादों के साए में कप्तान धोनी पर भी कहीं न कहीं उंगली उठ चुकी है।

भारतीय कप्तान ने भले ही खुद को इससे परे रखा और सार्वजनिक मंच पर कोई बयान नहीं दिया हो लेकिन इसका दबाव जरूर होगा और ऐसे में उनके लिए एक नई शुरूआत चुनौती से कम नहीं होगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स
एम.एस. धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, आर. अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, मोहित शर्मा, ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फॉफ डुप्लेसिस, मैट हेनरी, सैमुअल बद्री, माइकल हसी, काइल एबोट, एंड्रयू टाये, पवन नेगी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी।

दिल्ली डेयरडेविल्स
जे.पी. डुमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, किं्वटन डिकॉक, इमरान ताहिर, नाथन कूल्टर नाइल, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंद्र संधू, ट्रेविस हैड, एल्बी मोर्कल, माक्र्स स्टोइनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, सी.एम. गौतम, श्रीकर भरत, के.के. जियास, डोमिनिक जोसेफ।