कोलकाता: केकेआर और मुम्बई इंडियंस के बीच आज मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की धुआधार पारी के साथ मुम्बई इंडियंस ने केकेआर को 169 रनों का लक्षय दिया है।
मुम्बई इंडियंस के बाद जीत के लिए लक्षय का पीछा कर रहे केकेआर टीम के कप्तान गोतम गंभीर ने शुरूआत में ही मैच के दूसरे ओवर में विनय कुमार की गेंदबाजी के समय गेंद के बल्ले के साथ टकराते ही बल्ले के दों टुकड़े हो गए। यह देखकर सभी दर्शक हैरान रह गए, बल्ले के टूटते ही विनय कुमार पीछे की और हट गए, बल्ला टूटकर दूर तक जा गिरा, जिस कारण एक बड़ी घटना होने से बच गई।