नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के बाद अब टीम निदेशक रवि शास्त्री भी विराट कोहली के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में विराट के साधारण प्रदर्शन का संबंध फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा की मौजूदगी नहीं है। विराट ने सेमीफाइनल में सिर्फ एक रन बनाया था, जिसके बाद से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। शास्त्री ने कहा, "स्टार बल्लेबाज विराट ने अपनी अहमियत दर्ज कराई है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे।"
यह कहकर किया बचाव
शास्त्री ने कहा, "विराट का दिल देश के लिए धड़कता है और मैंने देखा है कि वे हमेशा अपनी टीम को शीर्ष पर रखने के लिए ही खेलते हैं। बता दें कि विराट ने वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ा था लेकिन वे इसके बाद कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। वह बॉलिंग में कुछ अधिक कमाल नहीं दिखा सके, जबकि देश और क्रिकेट फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें थीं।
फैन्स की प्रतिक्रिया
वर्ल्ड कप में भारत के बाहर होने के बाद इसका ठीकरा विराट के सिर फोड़ा गया था और खेल प्रेमियों ने कहा था कि अनुष्का के ऑस्ट्रेलिया में मौजूद होने से सेमीफाइनल में विराट शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि इस बार वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए युवराज सिंह ने भी विराट-अनुष्का की निजता का सम्मान करने की बात कही थी।
कोहली-अनुष्का के बचाव में उतरे शस्त्री
आपके विचार
पाठको की राय