कोलकाता : विश्व कप में भारत के प्रदर्शन से प्रभावित पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ का मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों को इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप तक बरकरार रखना चाहिये । भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई लेकिन उससे पहले महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी ने सारे मैच जीते ।
गायकवाड़ ने कहा ,‘ इन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा जाये । ये अगले विश्व कप में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे । यह टीम लंबे समय तक टिकने वाली है । हमारे पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है । जरूरत सिर्फ अतिरिक्त अनुभव की है जो समय के साथ मिल जायेगा ।’ उन्होंने कहा ,‘ सेमीफाइनल को छोड़कर हमारा प्रदर्शन शानदार रहा । त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद किसी ने ऐसा सोचा नहीं होगा । लोगों को लगा था कि हम नाकआउट में भी नहीं पहुंचेंगे ।’
सेमीफाइनल में हार के लिये उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दोषी ठहराया । उन्होंने कहा ,‘ 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करने के लिये छह रन प्रति ओवर से अधिक रन बनाने थे । सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कुछ खराब शाट खेले ।’ उन्होंने कहा ,‘मैं गेंदबाजों को दोष नहीं दूंगा । उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया । और किस टीम ने सात मैचों में 70 विकेट लिये । टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी को कमजोर कड़ी माना जा रहा था लेकिन उन्होंने जबर्दस्त खेल दिखाया ।’
गायकवाड़ ने कहा कि यह कुछ और अनुभव हासिल करने का मसला है । उन्होंने कहा ,‘चार साल लंबा समय है और हमें उनका ठीक से ख्याल रखना होगा । कौन जानता है कि कोई नयी प्रतिभा निकल आये लेकिन यह टीम आने वाले समय में और निखरेगी ।’ कुछ हलकों में धोनी को संन्यास के सुझावों के बावजूद गायकवाड़ का मानना है कि वनडे क्रिकेट में धोनी टीम की कप्तानी के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं ।
उन्होंने कहा ,‘ खराब नतीजे के बाद इस तरह की बातें होती है लेकिन धोनी से बेहतर विकल्प कौन है । उससे बेहतर कप्तान कहां से लायेंगे । उसकी फिटनेस कमाल की है । जब तक वह फिट है, उसे खेलना चाहिये।’ गायकवाड़ ने यह भी कहा कि अब फोकस तेज विकेट बनाने पर होना चाहिये । उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड की विकेटों को ध्यान में रखते हुए अब फोकस वैसे ही विकेट तैयार करने पर होना चाहिये ।’