शारजाह के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 36वां मैच न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच अब से कुछ देर में शुरू हो जाएगा। न्यूजीलैंड की नजरें सुपर 12 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी, जबकि नामीबिया अपना दूसरा मैच जीतना चाहेगी। हालांकि, इस मैच पर भारतीय टीम की नजर भी होगी, क्योंकि सेमीफाइनल की रेस के लिए ये मैच भारत और न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है। अगर न्यूजीलैंड की टीम ये मुकाबला हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल की रेस में भारतीय टीम आगे निकल सकती है।