पटना महानगर पटना का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बहुमंजिला और बड़े भवनों का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही आग की घटना की चुनौती भी बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर अग्निशमन विभाग को उन्नत तकनीक से लैस करने का काम शुरू कर दिया गया है। विभाग को नई-नई तकनीक से लैस किया जा रहा है। ताकि आग बुझाने में सहायता मिलने के साथ ही अग्निशमन कर्मियों की जान और स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके विभाग ने हाल के समय में आग से बचाव वाले सूट, धुआं रोकने वाले मास्क, धुएं में दिखने वाला कैमरा और ऊंच गुणवत्ता वाली एलइडी लाइट इत्यादि की खरीददारी की है। वहीं, आगामी दिनों में फ्लोटिंग पंप और रिफिलिंग मशीन से विभाग को लैस किया जाएगा।

दरअसल पटना में एक ओर जहां बहुमंजिली इमारतों वाले इलाके हैं। वहीं पटना सिटी जैसे घनी आबादी और संकरी गलियों वाले क्षेत्र भी हैं। पहले तक उन स्थानों पर सामान्य खाकी वर्दी में अग्निशमन कर्मी दमकल की गाड़ियों से आग बुझाते थे। आग से बचाव वाले बहुत ज्यादा उपकरण भी जवानों के पास नहीं होते थे। लिहाजा बड़ी आग को बुझाने में कर्मियों को दिक्ककत होती थी।

इसके मद्देनजर अग्निशमन विभाग को नई तकनीक और उपकरणों से लैस किए जाने की शुरूआत कर दी गई है। हाल में बहुमंजिली इमारतों में लगी आग पर कार्रवाई के लिए करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से 32 मीटर की ऊंचाई वाला हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीददारी की गई है। वहीं, विभाग को अग्निशमन कर्मियों के आधुनिक पहनावे सहित आग बुझाने के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण इत्यादि प्रदान किया गया है।

क्या है पहनावे और उपकरणों की खासियत

पटना अग्निशमन विभाग के पास फिलहाल आग से बचाव वाले 41 विशेष सूट दिए गए हैं। यह शूट पहनकर अग्निशमन कर्मी आग के समीप पहुंच कर भी आग को बुझा सकते हैं। अचानक आग भड़कने से भी उन्हें नुकसान नहीं होगा। विशेष मास्क वाले हेलमेट कर्मियों के शरीर में जहरीला धुआं जाने से रोकेगा। विभाग के पास फिलहाल 10 ऊंच्च क्षमता वाली एलइडी टार्च है। इसके माध्यम से धुएं से भरे कमरे में भी चीजों को देखा जा सकेगा। दो विक्टिम लोकेशन कैमरे से आग वाले स्थान की स्पष्ट तस्वीर ली जा सकेगी। बाद में तस्वीर का आकलन कर अग्निशमन अधिकारी आगे की कार्रवाई की रणनीति बना सकेंगे।

संकरे इलाके में आग रोकने के लिए खरीदी जाएगी बाइक

राज् अग्निशमन पदाधिकारी डीआइजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि नई तकनीक के इस्तेमाल से अग्निशमन विभाग की क्षमता में खासी बढ़ोतरी होगी। आने वाले समय में भी विभाग कई छोटी दमकल (पायर मिस्ट) गाड़ियों सहित संकरे इलाके में आग रोकने के लिए बाइक की खरीदारी की योजना बना रहा है। बाइक में आग बुझाने के सिलेंडर लगे होंगे। आग लगते ही अग्निशमन के जवान संकरी गलियों में जाकर बचाव कार्य कर सकेंगे।