पेरिस । सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ ही तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। जोकोविच ने दूसरे दौर में हंगरी के मार्टन फुकसोविच को 6-2, 4-6, 6-3 से हराया पर इसके लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। इस मैच में जोकोविच को दूसरा सेट हारने के बाद तीसरे सेट में भी जीत के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा पर अंत में फुकसोविच के बैकहैंड शॉट बाहर मार देने से वह 4-2 से बढ़त हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने दूसरे मैच अंक पर फोरहैंड विनर के जरिये मैच अपने कब्जे में किया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने रिकार्ड पांच बार पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है। उन्होंने और स्पेन के राफेल नडाल ने रिकार्ड 36 मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं जो रोजर फेडरर से आठ अधिक हैं। जोकोविच के पास यहां खिताब जीतकर यह रिकार्ड अकेले अपने नाम पर करने का मौका है।  
वहीं फेलिक्स ऑगर अलियासिमे ने पहले दौर में इटली के क्वालीफायर जियानलुका मैगर को 4-6, 6-4, 6-1 से हराकर एटीपी फाइनल्स में जगह बनाने की अपनी संभावनाएं बनाये रखी हैं। इससे पहले जोकोविच, मेदवेदेव, स्टेफनोस सिटसिपास, अलेक्सांद्र जेवरेव, आंद्रे रुबलेव और माटेओ बेरेटिनी ने पहले ही एटीपी फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया था।