अबुधाबी । टी20 विश्व कप क्रिकेट के सुपर 12 में गुरुवार को वेस्टइंडीज का मुकाबला श्रीलंका से होगा। पहले दो मैचों में हार का सामना करने वाली वेस्टइंडीज इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी जिससे उसकी सेमीफाइनल की संभावनाएं बनी रहें। पहले दो मैचों में हार के बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीसरे मैच में तीन रन की करीबी जीत से अपनी उम्मीदें बनाये रखी हैं। वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कमजोर हैं पर उसे अभी दौड़ से बाहर नहीं किया जा सकता है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने अगले दोनों मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा अन्य टीमों के परिणामों का भी प्रभाव पड़ेगा। समान अंक होने की हालत में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा।
ग्रुप एक से इंग्लैंड का सेमीफाइनल में स्थान तय है जबकि दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम अपने तीनों मैच हारी है ऐसे में उसकी आगे की संभावनाएं समाप्त हो गयी है पर उसकी जीत से वेस्टइंडीज जरुर बाहर हो जाएगी।  वेस्टइंडीज को उम्मीद रहेगी कि  बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, जैसन होल्डर और आंद्रे रसेल अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे। इंडीज गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि उसके बल्लेबाजों ने निराश किया है। उसका कोई भी बल्लेबाज पिछले तीन मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ केवल निकोलस पूरण ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाये थे। ऐसे में उसके बल्लेबाजों को श्रीलंकाई  स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा से सावधान रहना होगा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा और लाहिरू कुमारा पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाकाम रहे थे। अब इस मैच में जीत के लिए उन्हें सही स्थानों पर गेंदबाजी करनी होगी। श्रीलंका के बल्लेबाजों को भी बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी पर उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये थे।
श्रीलंका की बल्लेबाजी कुसाल परेरा , अनुभवी अविष्का फर्नांडो, कप्तान दासुन शनाका के अलावा चरित असलंका पर आधारित रहेगी।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं :
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डिसिल्वा, पाथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा, लाहिरू कुमारा, महीश तीक्ष्णा, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, जेसन होल्डर, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।