रूपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल मचने वाला है। अनुपमा ने शाह हाउस छोड़ दिया है लेकिन वनराज और बा को अब भी चैन नहीं है। इस बीच आग में घी डालने का काम काव्या कर रही है। काव्या बा और वनराज को अब भी अनुपमा के खिलाफ भड़काने पर तुली हुई है। वो चाहती है कि शाह हाउस पर उसका और वनराज का कब्जा पूरी तरह से हो। ऐसे में अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कहानी इसी ट्रैक के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या बा को चढ़ाएगी कि अनुपमा के हिस्से का घर वो अपने नाम करवा लें।  

 अनुपमा को बेइज्जत करेगी बा 

आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने डांस स्कूल जाएगी और रास्ते में शाह हाउस को बाहर से ही देखकर वो इमोशनल हो जाएगी। थोड़ा आगे बढ़ते ही वो बा से टकराएगी। बा मोहल्ले की औरतों के सामने अनुपमा को फिर से बेइज्जत करेगी। पूरे मोहल्ले के सामने बा कहेगी कि अबसे अनुपमा के साथ उसका कोई भी लेना देना नहीं है।  

 काव्या चलेगी चाल  

इसी दौरान काव्या वहां पहुंचेगी और घर के पेपर्स पर अनुपमा के साइन मांगेंगी। काव्या के सामने बा अनुपमा को और भी सुनाने लगेंगी। अनुपमा बिना कुछ सोचे-समझे अपने हिस्से का घर बा के नाम कर देगी। ये देखकर बा चौंक जाएंगी क्योंकि उन्हें हमेशा से ही लग रहा था कि अनुपमा को जायदाद का लालच है। इस वाकये के बाद बा और काव्या घर लौट जाएंगे, लेकिन जैसे ही बाबू जी को सब पता चलेगा वो सभी पर फिर से गुस्सा करेंगे।  

अनुपमा को मिलेगा अपना घर  

सिंगल होने के नाते अनुपमा को घर नहीं मिल रहा था लेकिन आज के एपिसोड में उसका ये काम भी पूरा हो जाएगा। अनुज अनुपमा के साथ घर देखने जाएगा। घर की मालकिन कहेगी कि उसे सिंगल लोगों से कोई भी दिक्कत नहीं है। इसके बाद अनुपमा अपने नए घर का गृह  प्रवेश करेगी। गृह प्रवेश में बा, काव्या और वनराज के अलावा पूरा शाह परिवार शामिल होगा। ये देखकर तीनों आग बबूला हो जाएंगे।  

 बहन से रिश्ता खत्म करेगा वनराज  

आने वाले दिनों में अनुपमा में दिखाया जाएगा कि वनराज की बहन घर आकर खूब तमाशा करेगी। वो बा से कहेगी कि आखिर वो अनुपमा के साथ इतनी ज्यादती कैसे कर सकती हैं? उसके इतना कहते ही वनराज घर के पेपर्स लाएगा और उससे उन पेपर्स पर साइन करने के लिए कहेगा। दरअसल बाबू जी ने शाह हाउस को अपने बेटे-बेटी और अनुपमा के नाम किया था। इस तरह से आने वाले दिनों में अनुपमा की कहानी जबरदस्त तरीके से मोड़ लेने वाली है।